
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है।
ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है। हमेशा हमारे देश में सच्चाई के पीछे जाने कहा गया है।
झूठ के पीछे जाने कभी किसी ने नहीं कहा। यही संदेश हमारे शास्त्रों में दिया गया और ऋषियों ने भी दिया है।
राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, नकारात्मकता फैला रहे हैं। जो बात वे साधारण शब्दों में कह सकते थे वो कभी हाइड्रोजन बम कहते हैं कभी एटम बम कहते हैं।
ये मैंने पहला राजनेता देखा है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात करता है। ऐसे लोगों को कभी फॉलो नहीं किया जाता।