
हरियाणा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला लिया है।
मिशन निदेशक एनएचएम हरियाणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 3 चरणों में डीए का लाभ मिलेगा।
जानकारी अनुसार, 1 जनवरी 2024 से डीए 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी, 1 जुलाई 2024 से 239 फीसदी से बढ़कर 246 फीसदी और 01 जनवरी 2025 से 246 फीसदी से बढ़कर 252 फीसदी मिलेगा।
इस फैसले से एनएचएम के करीब 14000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा।
सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राहत उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी या जो ऐसे ही मामलों में याचिकाकर्ता हैं।
यदि कोर्ट भविष्य में आदेश पलटता है तो उन्हें दी गई राशि वापस करनी होगी। सरकार के इस फैसले से हजारों एनएचएम कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी।
कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी मांग आंशिक रूप से पूरी हुई है।