September 17, 2025
चोरी की कारे बेचने का आरोपी मोक्ष

कुरुक्षेत्र पुलिस ने चोरी की कारे खरीदनें व बेचने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देश में एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम की टीम ने चोरी की कारे खरीदनें व बेचने के आरोप में मोक्ष बंसल वासी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 4 कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम प्रभारी पीएसआई जसबीर सिंह के दिशा-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, सिपाही संजीव कुमार व होमगार्ड नीरज व रोहित की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में एंटी व्हीकल थेफ़्ट में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली मोक्ष बंसल वासी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र एरिया में चोरी की गई कारों की नंबर प्लेट बदलकर उनको बेचने व खरीदने का काम करता है। जो आज भी एक कार नंबर एचआर-78सी-5151 को लेकर पीपली में एक होटल के पास बेचने के लिए खड़ा हुआ है। अगर पीपली पहुँच मोक्ष बंसल को काबू किया जाये तो उससे नकली नंबर लगाई हुई चोरी की कार बरामद हो सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली स्थित होटल के पास पहुंची जहां पर कार नंबर एचआर-78-सी-5151 कार खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार में बैठे व्यक्ति को काबू करके कार के कागजात दिखाने बारे पुछा तो वह मौके पर कोई कागजात नही दिखा सका। पुलिस टीम के व्यक्ति व कार को काबू करके थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 3 अन्य कार बरामद की गई। जिनके बार में जानकारी ली जा रही है। आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *