
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया कि वे चर्चित अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा करेंगे।
ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को ‘कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट पार्टी’ का मुखपत्र बताया और कहा कि अखबार ने बीते एक दशक से उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
ट्रंप ने दावा किया कि अखबार उनके बारे में झूठी रिपोर्ट प्रकाशित करता आ रहा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि अखबार द्वारा राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस का समर्थन किया गया और उनके बयानों को अखबार के पहले पन्ने पर प्रमुखता से छापा।
ट्रंप का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा अवैध चुनावी चंदा है।
उन्होंने अखबार पर उनके, उनके परिवार, उनके व्यवसाय और अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) आंदोलनों और पूरे देश के बारे में झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया।