
हरियाणा में बरसात से जलभराव और बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंड़ीगढ़ मे मुलाकात की और प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजे की मांग रखी है।
सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में पहुंचे यूनियन पदाधिकारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए नहरों व ड्रेनों के बांध दोबारा रिपेयर कराने, बाढ़ से खराब हुए ट्यूबवेल का मुआवजा देने, कपास व धान की समय पर खरीद कराने, गन्ने का रेट 500 रुपए प्रति क्विंटल करने और हाई ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने जैसी मांगें उठाई।
भारतीय किसान यूनियन की झज्जर जिला अध्यक्ष ममता कादियान ने बताया कि सीएम से मुलाकात कर झज्जर जिले के साथ साथ प्रदेश भर के किसानों के लिए गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से मांगें रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि सीएम सैनी से बरसाती नालों नदियों की सफाई और उनके तटीय बांद दोबारा रिपेयर किए जाने, यूरिया खाद वितरण पोर्टल पर होने से खाद लेने में किसानों को हो रही परेशानी के चलते पोर्टल करने, कपास की पूरी खरीद सरकार द्वारा कराने, धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू कराने, बीमा फसल योजना के लिए कानून लाने, गन्ना का रेट 500 रुपए प्रति क्विंटल कराने, बिजली लाइनों के टावरों का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांगे उठाई गई हैं।