September 10, 2025
hardeep singh aap

पंजाब में बाढ़ आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहली बार राज्य का दौरा कर हवाई सर्वे किया।

इसके बाद गुरदासपुर के तिबड़ी कैंट में राज्य सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात की।

पीएम ने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए का पैकेज दिया, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इससे खुश नहीं है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि हमने केंद्र से 3 मांगें की थी।

पहली में 20 हजार करोड़ रिलीफ फंड और दूसरी में 60 हजार करोड़ रुपए बकाया मांगा था, जबकि तीसरी में 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करने संबंधी कुछ शर्तों में राहत देने की मांग की थी।

लेकिन ये नई चीज लेकर आए। यह बहुत बड़ा मजाक है।

वहीं, मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि जब PM ने 1600 करोड़ का ऐलान किया तो उन्होंने खड़े होकर कहा कि यह पैसा बहुत कम है।

इस पर पीएम ने उन्हें कहा कि आपको हिंदी नहीं आती है, 1600 करोड़ दे दिए हैं। इस पर मैंने कहा कि हिंदी तो आती है, लेकिन राशि कम है।

मुंडिया ने कहा कि यह पंजाब के साथ मजाक है।

उधर, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि ये 1600 करोड़ फौरी राहत है।

उन्होंने कहा कि और मदद दी जाएगी। नुकसान का पैसा अलग से भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *