
पंजाब की आपदा के मद्देनजर भले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने फाैरी राहत के ताैर पर सूबे की मदद के लिए 1600 करोड़ की घोषणा की है लेकिन केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट के बाद पंजाब को और मुआवजा मिल सकता है।
अपने पंजाब दौरे के दौरान पीएम ने इस संदर्भ में स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।
उन्होंने पंजाबियों से बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि संकट की इस घड़ी में केंद्र हमेशा पंजाब के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।
गत सप्ताह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी पंजाब में बाढ़ के हालात देखने पहुंचे थे।
उन्होंने बाढ़ के बीच उतरकर जमीनी स्थिति का जायजा लिया था और पंजाब के हालात से प्रधानमंत्री को अवगत करवाया था।
कृषि मंत्री की रिपोर्ट के बाद से ही पीएम पंजाब में बाढ़ की भयावहता के मद्देनजर चिंतित थे।
पीएम को बताया गया था कि अत्यधिक बारिश की वजह से किस तरह पहाड़ों के पानी ने पंजाब में तबाही मचाई है।
इसके चलते पीएम ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों सूबों के हवाई सर्वेक्षण का निर्णय लिया।