
राजस्थान में इस मानसून सीजन राज्य के इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश 693.1mm हुई है।
108 साल पहले 1917 में 844.2mm बारिश दर्ज हुई थी। अब तक राज्य के 63% बांध फुल हाे चुके हैं।
बीते तीन महीने की बात करें तो जून में 125.3mm, जुलाई में 290mm और अगस्त में 184mm बारिश रिकॉर्ड हुई।