August 27, 2025
1

विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान करनाल विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, रोजगार और शहरी विकास से जुड़ी मांगों को विधानसभा में रखा और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया ताकि करनाल का सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

 मेडिकल कॉलेज में हृदय एवं न्यूरो विशेषज्ञ व पैथ लैब की जरूरत, बढ़ाई जाए स्वीकृत पदों की संख्या
विधायक जगमोहन आनंद ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां हृदय एवं न्यूरो विशेषज्ञ और पैथ लैब की सख्त जरूरत है। उन्होंने मांग की कि इन सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत पदों की संख्या केवल 950 है, जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में यह संख्या 1527 है। उन्होंने इन पदों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया।

15 अगस्त, 2025 को सेवा में पांच साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को भी मिले सर्विस सुरक्षा
विधायक जगमोहन आनंद ने कौशल रोजगार निगम के उन कर्मचारियों को सर्विस सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 15 अगस्त, 2024 तक पांच साल पूरे कर लिए हैं। उनके लिए नई एसओपी लाई जा रही है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस एसओपी में उन कर्मचारियों को भी लाया जाए, जिन्हें 15 अगस्त, 2025 को सेवा में पांच साल पूरे हो गए हैं। हमारे युवा बहुत आस भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं।

करनाल का नया मास्टर प्लान जल्द किया जाए लागू, कर्ण लेक का हो सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल का नया मास्टर प्लान अभी तक फाइनल नही हुआ है, जिस कारण लगातार अवैध कॉलोनियों की संख्या और अनियोजित विकास बढ़ रहे हैं। उन्होंने नए मास्टर प्लान को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की, ताकि शहर का विकास व्यवस्थित तरीके से हो सके। इसके अलावा, उन्होंने आग्रह किया कि करनाल से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचाना कर्ण लेक का सुधारीकरण एवं विशेष सौंदर्यीकरण हेतु योजना बनाई जाए।

 प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल की जमीन जल्द की जाए हस्तांतरित
विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से संबंधित दो महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि  जिला नागरिक अस्पताल की प्रस्तावित 200 बेड की नई बिल्डिंग का निर्माण सेक्टर-32 में एचएसवीपी की जमीन पर किया जाना है, लेकिन एचएसवीपी ने अभी तक इस जमीन का हस्तांतरण नहीं किया है। उन्होंने आग्रह किया कि इस जमीन का हस्तांतरण जल्द किया जाए, ताकि इसका निर्माण कार्य शुरू हो सके। इसके अलावा सेक्टर 32 और 33 से एचएसवीपी की हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं जिस कारण नीचे की सारी जमीन खाली पड़ी है। उन्होंने आग्रह किया कि इन हाई वोल्टेज तारों को हटवाया जाए ताकि खाली जमीन का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में करनाल-मेरठ रोड पर स्थित ग्रीन बेल्ट व सेक्टर-6 चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा की गई थी जिसका निर्माण कार्य अति आवश्यक है। इसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

सेक्टर-12 निर्मल कुटिया चौक से महात्मा गांधी चौंक तक फ्लाईओवर ब्रिज का करवाया जाए निर्माण

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सेक्टर-12 लघु सचिवालय चौक से महात्मा गांधी चौक तक रोज भारी ट्रैफिक के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है, इस सडक़ पर ही कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और जिला नागरिक अस्पताल स्थित है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सेक्टर-12 निर्मल कुटिया चौक से लेकर महात्मा गांधी चौंक तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए ताकि करनाल के लोगों को भारी जाम से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *