दो रोज पूर्व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी द्वारा अपने हरियाणा दौरे के दौरान राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा करने के लिए की गई प्रशंसा दीपेन्द्र को रास आई है। यहां मीडिया ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। दीपेन्द्र ने कहा कि यह अच्छी बात है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जयन्त चौधरी ने उनकी प्रशंसा की है।
जिसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते है। लेकिन साथ ही वह यह भी कहना चाहते है कि किसान की बात हो या फिर आम आदमी कि वह हमेशा इनके अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे। दीपेन्द्र झज्जर में कांग्रेस नेता सुभाष गुज्जर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया के लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान हरियाणा व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार लूट की खुली छूट पर टिकी है,वहीं केन्द्र सरकार भी गलत नीतियां लागू करने की वजह से आम आदमी की कटु आलोचना का शिकार हो रही है। इस बात का जीता जागता प्रमाण हाल हीे में केन्द्र सरकार द्वारा कुश्ती खेल में किए गए बदलाव का है।
सरकार ने फैसला लिया है कि कुश्ती खेल में जो खिलाड़ी जिस प्रदेश का है वह उसी प्रदेश से खेलेगा। इस फैसले से खिलाडिय़ों को हत्तोसाहित करने का काम सरकार ने किया है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह अपने इस फैसले को बदले। हरियाणा कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर पूछे गए सवाल से पल्ला झाड़ते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि वह पहले भी कह चुके है कि पार्टी लेवल की कोई बात होगी तो वह सार्वजनिक रूप से नहीं बल्कि पार्टी के प्लेटफार्म पर ही अपनी बात रखेंगे।