
देश के उत्तरी राज्यों राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। राजस्थान के सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया है।
उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग NH 927ए पर सोम नदी का पानी आ गया है। 13 जिलों में येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने हरियाणा में 26 अगस्त तक हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चरखी दादरी में बीती रात हुई बारिश के बाद DC और SP के आवास के बाहर पानी भर गया।
इससे पहले हिसार में सांसद नवीन जिंदल और विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी भरा था।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 24 घंटे में 130 मिमी बारिश हुई। यहां रिहंद बांध अचानक ओवरफ्लो हो गया है। पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया।
आधी रात को बांध के 5 गेट खोले गए। चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध रविवार सुबह अचानक टूट गया। इसके चलते पांच गांवों में पानी घुस गया है।
बिहार के पटना में सुबह से बारिश जारी है। कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है।
राजधानी के अलावा, छपरा, बेगूसराय, जहानाबाद, नालंदा में भी बारिश हुई। जहानाबाद की सभी नदियां उफान पर है।