
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद शून्य काल होगा।
सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अलग-अलग विधायक दल की बैठकें बुलाई हैं।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 12:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में हुई, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक 1 बजे CM नायब सैनी की अध्यक्षता में हो रही है।
कांग्रेस ने आज भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ “वोट चोरी” के मुद्दे पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध मार्च में शामिल होंगे।
सत्र के दूसरे दिन भी भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत को लेकर हंगामे के आसार बने हुए हैं।
इससे पहले 22 अगस्त को सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा किया था।
इस कारण सदन की कार्यवाही 6 बार स्थगित करनी पड़ी। हालांकि, बाद में मनीषा के पिता ने एक वीडियो जारी कर नेताओं से इस मामले पर राजनीति न करने की अपील की थी।