रोहतक जिले की खेड़ी साथ गांव में नौनंद रोड पर मंदिर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। जिसके पास पेड़ पर एक कपड़ा बंधा हुआ है। घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
आज सुबह खेड़ी साध गांव के ग्रामीण जब सुबह की सैर पर निकले तो उन्होंने देखा कि नौनन्द रोड पर मंदिर के पीछे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके पास पेड़ से एक चद्दर बंधी हुई है और गले के पास एक कपड़ा पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आईएमटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और मामले को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। मृतक के पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें जींद जिले के करेला गांव का रहने वाला विक्की लिखा हुआ है।
मौके पर पहुंचे आईएमटी थाना के जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक खुलासा हो पाएगा। हालांकि मृतक के पास से जो डायरी मिली है उसमें युवक का नाम जींद जिले के करेला गांव का रहने वाला विक्की लिखा हुआ है। जिसके चलते करेला गांव में संपर्क किया जा रहा है और परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।