
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विधानसभा चुनाव-2024 के पार्टी के 42 प्रत्याशियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि वे मंत्रियों और विधायकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को और मजबूत कर सकें।
इससे पहले पार्टी ने इन 42 विधानसभा क्षेत्रों में 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया था।
बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि पूरे प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सांसदों मंत्रियों विधायकों और पार्टी नेताओं की प्रदेश जिला और बूथ स्तर पर बैठकें की जाएगी
उन्होंने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों को 3 गुना गति से नॉनस्टॉप आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।