
SIR सरल शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद से गयाजी पहुंच गया है।
गयाजी के डबूर में काफिला कुछ लंच के लिए रुका। फिर 4 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी खलिश पार्क चॉक के लिए निकल गए।शाम साढ़े 6 बजे खलिश पार्क चौक में जनसभा होगी।
गयाजी में राहुल की यात्रा को लेकर युवाओं में क्रेज दिखा। लोग राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए बसों की छत और पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
युवाओं का कहना है, ‘हमलोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने आए हैं। उनसे उम्मीद है। बिहार में वैसे तो बस पेपर लीक हो रहा है।’