August 13, 2025
jaya bachan

सांसद एक्टर जया बच्चन एक बार फिर से अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। मंगलवार को उन्होंने उस समय अपना आपा खो दिया, जब एक व्यक्ति ने नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

उनके इस बिहेवियर से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रहे जाते हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स जया के व्यवहार से हैरान हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में जया रेड साड़ी के साथ लाल रंग की समाजवादी टोपी में नजर आ रही हैं। वो कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किसी से बात कर रही थी, तभी एक आदमी उनके पास जाकर सेल्फी लेने लगता है।

इतने पर ही वो अपना आपा खो देती हैं और उस आदमी को धक्का मारती हैं। साथ ही वो ये कहते नजर आती हैं कि ‘क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?’ उनका इतना कहते ही, वो आदमी बुरी तरह झेंप जाता है।

क्लिप में उनकी साथी सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी नजर आ रही हैं। जैसे ही जया ने उस आदमी को धक्का दिया, प्रियंका ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चल पड़ीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *