August 10, 2025
drugs

जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश अग्रवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नशामुक्त बनाने को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता मिल रही है। एक तरफ जहां नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है वहीं आमजन को नशा न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के नशामुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार आमजन से संपर्क साध रही है तथा गांव दर गांव जाकर नशामुक्त अभियान चलाकर गांवों को नशा मुक्त किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है। वर्ष 2025 के पिछले सात माह में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 107 मामले दर्ज कर 207 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इस अवधी में आरोपियों से 42 किलो 370 ग्राम अफीम, 31 क्विंटल 70 किलो 580 ग्राम चूरापोस्त, 322 ग्राम 24 मिलीग्राम हैरोइन, 69 किलो 739 ग्राम गांजा, 395 ग्राम 88 मिलीग्राम स्मैक, 1 किलो 590 ग्राम चरस/सुल्फा, 7440 नशीले कैप्सूल, 326 नशीली गोलियां तथा 26 किलो 90 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किए।  उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई में जिला पुलिस का अच्छा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षाखेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप व देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *