August 13, 2025
arrest police

चीका क्षेत्र में एक नर्सिंग होम पर नशीली दवाइयां व इंजेक्शन रखने के मामले की जांच थाना चीका एसएचओ पीएसआई अमन कुमार की अगुवाई में एसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी चीका निवासी डॉ अमन सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर आफिसर चेतन वर्मा की शिकायत अनुसार 7 अगस्त सांयकालीन को डॉ सचिन, डॉ परल व डॉ राजेश कुमार की टीम द्वारा चीका पटियाला रोड पर स्थित रोहतक नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण दौरान डॉ अमन सिंगला के घर से प्रतिबंधित 2205 नशीली दवाइयां व 105 नशीले एम्पूले इंजेक्शन बरामद हुए।

जिन बारे डॉ अमन सिंगला काई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

ReplyReply to allForward

Displaying 3.jpg.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *