August 2, 2025
Pic 2

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने ने बर्फखाना जमीन पर रह रहे परिवार से जबरन घर खाली कराने के मामले में सख्त एक्शन लिया है। परिवार की शिकायत पर उन्होंने अम्बाला एसपी को इस पूरे मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

श्री विज आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

बर्फखाना जमीन पर बसे मरसेलिनो नॉरोन्हा एवं उसके परिवार सदस्यों ने शिकायत देते हुए कहा कि वह पिछले करीब 85 वर्षों से यहां पर रह रहे हैं। उनका आरोप था कि कुछ लोगों द्वारा उनके मकान को जबरन डरा-धमकाकर खाली कराया गया है। परिवार ने मंत्री अनिल विज को बताया कि इस संबंध में उन्होंने कैंट थाने में 13 मई को शिकायत भी दी थी जोकि दर्ज नहीं हुई है। परिवार की शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री अनिल विज ने पुलिस को लगाई फटकार, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

परिवार के साथ आए शिवपुरी कालोनी निवासी व्यक्ति ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि गत रात्रि वह नमस्ते चौक के निकट से निकल रहा था जब कुछ आरोपियों ने मामूली बहस के बाद उसपर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले की शिकायत उसने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड चौकी पर दी, इसके बाद वह जब सिविल अस्पताल पहुंचे तब आरोपियों ने उनपर दोबारा हमला किया। मामले को लेकर मंत्री अनिल विज नाराज हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद कैंट थाने एसएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि “मैं अपने शहर में गुंडागर्दी नहीं होने दूंगा”। उन्होंने मामले में लिप्त सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

इन शिकायतों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष कांसापुर में बसों के ठहराव की मांग क्षेत्र के लोगों ने की। इसी तरह बोह की गली में पाइप लाइन डालने, हरगोलाल कारखाना के निकट व्यक्ति ने एक फैक्ट्री से उसके घर में आ रहे धुंए को खत्म करने, मंडौर में खराब ट्यूबवेल के स्थान पर नया ट्यूबवेल लगाने व अन्य कई मामले आए जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *