July 22, 2025
bangladesh crash

बांग्लादेश में ढाका के माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर सोमवार को वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ।

बांग्लादेशी सेना ने कहा- दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह स्कूल से टकरा गया। वायु सेना ने हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मरने वालों में 25 छात्र, 1 शिक्षक और पायलट शामिल हैं। 171 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 78 से ज्यादा गंभीर घायलों का इलाज जारी है।

मंगलवार को सुबह 8 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के विशेष सहायक डॉ. सईदुर रहमान ने कहा कि अब तक 20 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

घटना के कारण सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *