July 21, 2025
governor aseem ghosh

हरियाणा के मनोनीत राज्यपाल असीम घोष (81) आज यानी सोमवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पद की शपथ लेंगे। वह बंडारू दत्तात्रेय की जगह राज्यपाल बनाए गए हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू उन्हें शपथ दिलाएंगे। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी।

असीम घोष ने अपनी नियुक्ति पर कहा था, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं पूरी ईमानदारी और लगन से हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।”

करीब दो दशक से राजनीति से दूर रहने के बावजूद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता असीम घोष को हाल ही में हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

घोष उत्तर कोलकाता के श्री शिक्षायतन कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा के उथल-पुथल वाले दौर में एक अनुशासित और वैचारिक रूप से स्पष्ट सोच रखने वाले बुद्धिजीवी के रूप में जाना जाता था।

हालांकि उन्होंने सक्रिय राजनीति करीब 20 साल पहले छोड़ दी थी, फिर भी पार्टी में उनकी छवि एक सम्मानित और मार्गदर्शक व्यक्ति के रूप में बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *