July 21, 2025
rahul kharge congress

हरियाणा कांग्रेस की ‘संगठन सुजन’ प्रकिया के बीच आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नई दिल्ली बुलाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और हरियाणा प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद प्रदेश कांग्रेस के बरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची पर वन टू वन चर्चा करेंगे।

नेताओं से फीडबैक लेने के बाद पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास जाएगी।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने संभावना जताई है कि नई दिल्ली में होने वाली इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। पार्टी नेतृत्व मोटे तौर पर यह मन बना चुका है कि पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी।

इसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर फैसला होगा। वर्तमान में चौधरी उदयभान के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान है। लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल के नेता के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष का फैसला भी होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *