
हरियाणा के नए गवर्नर असीम घोष आज चंडीगढ़ राजभवन पहुंच गए। प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उनका चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, हरियाणा के महान लोगों के लिए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
मुख्यमंत्री और प्रशासन का सहयोग करूंगा, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। यह भी मेरी जिम्मेदारी है कि विपक्ष के सुझावों को भी सुनूं।
असीम घोष 21 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में इसको लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा।
घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का नया गवर्नर लगाया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार घोष हरियाणा के नये राज्यपाल होंगे।
एक नवंबर 1966 को अस्तित्व में आए हरियाणा में प्रो. असीम घोष प्रदेश के 19वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।