चंडीगढ़ और SYL के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ने SYL का मुद्दा जानबूझकर लटका रखा है , जिसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने AAP पर तंज कस्ते हुए कहा कि अब तो पंजाब में आप की सरकार है , अब वो पंजाब में SYL के अधूरे हिस्से को बनवा लें।
AAP सांसद सुशील गुप्ता का दावा है कि अगले विधानसभा चुनावों में 90 में से 85 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी जिसको लेकर भी गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया और कहा कि सपने लेने पर अभी तक हिंदुस्तान या विश्व की किसी भी सरकार ने टैक्स नहीं लगवाया , इसलिए सुशिल गुप्ता जितने सपने लेना चाहते हैं लें।
वहीं आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किसानों द्वारा गेंहू पर 500 रुपये बोनस और टोल प्लाज़ाओं पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया। जिसको लेकर गृह मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि किसानों की जो भी मांगे हैं उसको लेकर उनसे बातचीत की जाएगी।
चंडीगढ़ के निगम पार्षदों द्वारा यह मत पास किया गया है कि चंडीगढ़ ना पंजाब को मिले ना हरियाणा को , केंद्र के पास रहे या फिर इसकी अलग विधानसभा को। जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ के रहने वाले लोगों की बात भी सुनी जानी चाहिए जब भी इसका फैसला हो।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर रही हमारी बात तो हमने साफ़ कह दिया है कि जब तक हिंदी भाषित क्षेत्र , SYL का पानी हमे नहीं मिल जाता , हमारा अंगद का पैर चंडीगढ़ में डटा रहेगा।