
सम्पत्ति कर डिफाल्टरों के विरूद्घ नगर निगम करनाल ने एक ओर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरूवार को शहर की 6 वाणिज्यिक सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इन सम्पत्तियों पर 26 लाख 83 हजार 234 रुपये का सम्पत्ति कर लंबे समय से बकाया चला आ रहा था, जिस कारण यह डिफाल्टर की श्रेणी में थे। इन सम्पत्तियों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 130 के तहत अटैच किया गया है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
कार्रवाई की जानकारी देते उन्होंने बताया कि गुरूवार को 15 सम्पत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जानी थी। इनमें से 6 को अटैच कर लिया गया है, जबकि 8 सम्पत्ति मालिकों ने अटैचमेंट की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही 47 लाख 3 हजार 77 रुपये की राशि के चेक टीम को सौंप दिए। इसके अतिरिक्त राम नगर की रेलवे लाईन के नजदीक एक पशु डेयरी, 4 लाख 18 हजार 100 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए एक दिन का समय मांगा है। अगर यह इस अवधि में सम्पत्ति कर अदा नहीं करता, तो इस पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
मच्छली पालन विभाग ने जमा करवाए 34 लाख रुपये- उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्तमच्छली पालन विभाग करनाल कार्यालय द्वारा भी 34 लाख रुपये का सम्पत्ति कर जमा करवाया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर-32 स्थित एक सम्पत्ति मालिक द्वारा 13 लाख 70 हजार रुपये तथा सेक्टर-7 स्थित एक सम्पत्ति मालिक द्वारा 8 लाख 14 हजार रुपये सम्पत्ति कर जमा करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बुधवार को भी 38 लाख रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी की गई थी। इस प्रकार बुधवार और गुरूवार, दो दिनों को मिलाकर कुल 1 करोड़ 40 लाख 87 हजार 77 रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी की गई है, जिसमें से गुरूवार को 1 करोड़ 2 लाख 87 हजार 77 रुपये नगर निगम के खजाने में जमा हुए हैं।
इन सम्पत्तियों को किया कुर्क- कार्रवाई के दौरान 6 डिफाल्टर सम्पत्तियों की कुर्की की गई है। इनमें उचाना गांव की एक वाणिज्यिक सम्पत्ति 408259 रुपये, बलड़ी वाईपास चौक स्थित एक लकड़ी का टिम्बर 491667 रुपये, बसंत विहार गली नम्बर 13 के पास मिक्स यूज प्रॉपर्टी की 5 दुकान 410974 रुपये, नमस्ते चौक स्थित इंडियन मोटर्स 579773 रुपये, शिवाजी कॉलोनी स्थित एक कबाड़ दुकान 357836 रुपये तथा संधूजा वूड गैलरी 434725 रुपये है।
इन सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर जमा करवाया प्रॉपर्टी टैक्स- अटैचमेंट कार्रवाई के दौरान 8 सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर सम्पत्ति कर जमा करवाया है। इनमें उचाना गांव स्थित एक टाईल फैक्ट्री 826926 रुपये, उचाना गांव में ही एक अन्य कमर्शियल प्रॉपर्टी 836234 रुपये, बसंत विहार उप्पल डेयरी 3 लाख 80 हजार रुपये, असंट टाऊन की एक प्रॉपर्टी 338107 रुपये, नमस्ते चौक स्थित एक प्रॉपर्टी 432516 रुपये, बुटा सिंह कॉलोनी पंवार मोटर्स 1040536 रुपये, मै. अनमोल एजेंसिस 491088 रुपये तथा नावल्टी रोड स्थित एक प्रॉपर्टी 357836 रुपये शामिल है।