
हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की यात्रा रद्द कर दी गई है।
हाल ही में हुई एक हाईलेवल मीटिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किया जाना चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि हरियाणा पुलिस इस यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था से जुड़ी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी, ताकि श्रद्धालुओं एवं आमजनता को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, चिकित्सा, यातायात और सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों के लिए सभी संबंधित विभागों को समय रहते पूरी तैयारी करने के लिए निर्देश दिए।
यह यात्रा 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर पैदल अथवा वाहनों के माध्यम से अपने निवास स्थानों पर जलाभिषेक के लिए जाएंगे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भी भागीदारी रहेगी।