July 3, 2025
randeep surjewala

कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले खाद्य तेल के रेट बढ़ाने पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। इस संबंध में सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।

सुरजेवाला ने की गई पोस्ट में कहा कि सरकार तेल के दाम बढ़ाकर हरियाणा के गरीबों का तेल निकालने में जुटी है।

BPL परिवारों को मिलने वाले तेल की कीमत में सरकार के आदेश पर पहले की अपेक्षा ढाई गुणा इजाफा किया गया है।

पहले जो तेल गरीब परिवारों को पहले 40 रुपए में दो लीटर सरसों तेल मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है, जो सही नहीं है।

अब नायब सरकार ने 40 की जगह 100 रुपए वसूलने का फरमान जारी किया है। इससे भाजपा की नीति स्पष्ट दिखाई दे रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि गरीबों की जेब काटना भाजपा ने अपनी प्राथमिकता बना ली है। गरीब के परिवार की मूलभूत सुविधाएं छीन लेना सरकार का प्राथमिक काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *