November 21, 2024

आप पार्टी में शामिल होने के बाद डा.अशोक तंवर शुक्रवार को झज्जर जिले के कस्बा बेरी स्थित अपनी कुलदेवी मां भीमेश्वरी देवी के द्वार पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ मां भीमेश्वरी देवी के चरणों में मत्था टेका।

बाद में अपने दौरे की जानकारी मीडिया को देते हुए डा.तंवर ने कहा कि आम आदमी,गरीब,किसान,मजदूर व छोटे व्यापारी की लड़ाई को लडऩे के लिए ही वह अपनी कुलदेवी मां भीमेश्वरी देवी के चरणों में मत्था टेकने के लिए आए थे। यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश जिसढंग के नेतृत्व की जरूरत है उसी के लिए ही वह अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप पार्टी की भविष्य की राजनीति क्या होगी और उसकी रणनीति क्या होगी इसका ब्लू प्रिट तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को आप पार्टी संगठन में वह लोग जुड़े मिलेंगे जोकि स्वच्छ छवि के होंगे और जिनकी दिनचर्या की शुरूआत ही संघर्ष से होती है।

डा.तंवर ने इस मौके पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एसवाईएल व चंड़ीगढ़ दोनों पर हरियाणा का हक है और वह किसी भी सूरत में इन दोनों को अपने हक से जुदा नहीं होने देंगे। लेकिन साथ ही डा.तंवर ने अफसोस जाहिर किया कि कितीन हैरत की बात है कि लिंक नहर के निर्माण के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पिछले 6 साल में पीएम से मिलने का समय नहीं ले पाई।

उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा 134 ए को खत्म करने की भी तीखे शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जब गरीब की बगैर अवाज की लाठी पड़ती है तो उसका बड़ा भारी नुकसान उसके साथ अन्याय करने वाले को झेलना पड़ता है। डा.तंवर ने आम आदमी पार्टी को जन आंदोलन से निकली हुई पार्टी बताया और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

दिल्ली व पंजाब मे आम आदमी पार्टी की लोगों को फ्री दिए जाने की नीति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डा.तंवर ने कहा कि जिसे फ्री दिए जाने की जरूरत है उसे फ्री मिलना चाहिए और जिससे टैक्ट वसूला जाना चाहिए उससे टैक्स भी वसूल किया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *