
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार रात से हुई लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। महानगर के कई मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया है। मुंबई में मई महीने में बारिश ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 1 मई को ही इसका उद्घाटन किया था। मुंबई के कई अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया।
गौरतलब है कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से वर्ली में आचार्य अत्रे चौक तक मुंबई मेट्रो लाइन 3 की सेवाएं इस महीने की शुरुआत में 10 मई को चालू हुई थी। जलभराव की वजह से नए उद्घाटन किए गए स्टेशन के बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।