
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल में कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि राजनैतिक लोगों को राजनीति भी खेल की भावना से करनी चाहिए। तभी समाज व देश का भला होता है।
मंत्री मनोहर लाल रविवार देर सांय कर्ण स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर मनोहर लाल का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा बैज/कैप से मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व जिम्रास्टिक वर्ल्ड एकेडमी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। केद्रीय मंत्री मनोहर लाल के सामने कबड्डी महिला वर्ग का फाईनल मैच पानीपत के गांव आटा और करनाल के गांव मोर माजरा गुरूकुल की टीम के बीच हुआ। मनोहर लाल ने मैदान में जाकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उन्हें विजय होने की शुभकामनाएं दी। इस मैच में मोर माजरा गुरूकुल की टीम विजय रही। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 11 मई तक किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में महिला तथा पुरूष खिलाडिय़ों के कबड्डी व खो-खो के खेल शामिल किए गए । दोनों जिलों से उक्त खेलों में करीब 152 टीम के पुरूष व महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमे करीब 2 हजार खिलाड़ी शामिल रहें। उन्होंने बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन 11 मई को होना था लेकिन पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना और भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह समापन समारोह स्थगित हो गया था। अब स्थितियां सामान्य होने पर इस सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन आज किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली टीमों को 51-51 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31-31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21-21 हजार रुपये का नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त जिम्रास्टिक वर्ल्ड एकेडमी के बच्चों को 11 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 5100 रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता लोगों को खेलों के साथ जोडऩे का माध्यम है। सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। खेल हमें स्वस्थ रहने, अनुशासित रहने और टीम भावना सीखने में मदद करते हैं। शारीरिक रूप से खेल हमारे हृदय और मांस-पेशियों को मजबूत बनाते हैं तथा नियमित रूप से खेलने से हमारी सहन शक्ति बढ़ती है और हम बीमारियों से दूर रहते हैं। मानसिक रूप से भी खेलों का बहुत महत्व है, जब हम कोई खेल खेलते हैं तो हमें रणनीति बनानी होती है, त्वरित निर्णय लेने होते हैं और अपनी एकाग्रता को बनाए रखना होता है। हार और जीत को स्वीकार करना खेल सिखाता है तथा खेल से हम जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल हमें सामाजिक रूप से भी जोड़ते हैं। आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना सिखाता है।