May 24, 2025
ईआर स्टाफ को समनित करते हुए

??????????????

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कुरुक्षेत्र की डायल-112 ईआरवी नंबर 441 की टीम को तत्परता से कारवाई करने के लिए सम्मानित किया। पुलिस की डायल-112 की कारवाई के बारे में महिलाओं को जानकारी देने के लिए चेयरपर्सन ने करवाई थी डायल-112 पर कॉल।

            जानकारी देते हुए पुलिस  प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पंचायत भवन कुरूक्षेत्र में मीटिंग में मौजूद थी। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने महिला सुरक्षा को लेकर डायल-112 की कारवाई के बारे में महिलाओं को जानकारी देने के लिए एक महिला से डायल-112 पर सहायता के लिए फोन करवाया। सूचना मिलने पर डायल-112 ईआरवी नंबर 441 पर तैनात सहायक उप निरीक्षक कर्ण सिंह व चालक सोम प्रकाश की टीम मात्र 4 मिनट में मौका पर पहुंची।  मौका पर पहुंची टीम का चेयरपर्सन रेनू भाटिया व अन्य महिलाओं ने पुलिस टीम को प्रशंसा करते हुए स्वागत किया। रेनू भाटिया ने बताया कि उन्होंने पुलिस की मुस्तैदी दिखाने तथा डायल-112 की कारवाई के बारे में महिलाओं को जानकारी देने के लिए एक महिला से कॉल करने को कहा था। जिस पर डायल-112 की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए 4 मिनट में महिला के पास पहुंचकर अपनी तत्परता और कार्य कुशलता का परिचय दिया है। डायल-112 टीम की कारवाई से खुश होकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने डायल-112 की टीम कुरुक्षेत्र पुलिस की कार्यशैली की सराहना की तथा टीम को मंच से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *