
हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद के बीच आज यानि बुधवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्किल से पानी छोड़ेगा।
बता दें कि 15 मई को हुई बैठक के बाद आज तय किए गए मापदंडों के अनुसार तीनों राज्यों को पानी मिलेगा।
जिसमें पंजाब को करीब 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान आज नंगल डैम पहुंचकर पंजाब के पानी को बचाने के लिए चल रहे मोर्चे में शामिल होंगे।
बता दें कि सीएम के पहुंचने से पहले ही बीबीएमबी के अधिकारी आज सुबह 9 बजे वहां पहुंच जाएंगे और तीनों राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि 15 मई को बीबीएमबी मुख्यालय में तकनीकी समिति की हुई बैठक के दौरान तीनों राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी छोड़ने का कार्य 21 मई से 31 मई तक शुरू होकर समाप्त होना है।