December 19, 2025
कार चोरी के आरोपी

कुरुक्षेत्र पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गाड़ी चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 पुलिस की टीम ने अन्तर्राज्यीय गाड़ी चोर गिरोह के नीरज वासी शीतल नगर रोहतक व राजीव उर्फ़ गोलू वासी कोथ कलां जिला हिसार हाल वासी जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

           जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के पीएसआई जसबीर सिंह, मुख्य सिपाही नरेश कुमार,एसपीओ गुरमीत सिंह व गाड़ी चालक ईएसआई ईश्वर सिंह की टीम अपराध की तलाश मे पेहवा चौंक पेहवा पर मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नीरज व राजीव उर्फ़ गोलू एक चोरीशुदा कार को बेचने की फ़िराक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घुम रहे हैं। जो एनएच-152 डी से होते हुए पेहवा की तरफ जायेंगे।

सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-152 डी पुल के पास नाकाबंदी करके चैंकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर रोककर कार में बैठे दोनों लडकों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नीरज वासी शीतल नगर रोहतक व राजीव उर्फ़ गोलू वासी कोथ कलां जिला हिसार हाल वासी जींद बताया।

जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा इस गाड़ी को लुधियाना पंजाब से चोरी किया गया था तथा गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक टैब, कारों के 4  लॉक, अलग-अलग गाड़ियों की 9 चाबियां, 27 प्रकार के औजार, 4 फर्जी नंबर प्लेट व 5 टोचन बरामद हुए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया।

बॉक्स : आरोपी टैब की सहायता से गाङी चोरी की वारदात को देते थे अंजाम ।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी टैब की सहायता से गाङी का लॉक तोड़कर को स्टार्ट करके चोरी करते थे। चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लुधियाना एरिया में बेच देते थे। निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने जिला कुरुक्षेत्र से 4, जिला कैथल से 1, जिला करनाल से 1 तथा पंजाब से 2 गाडियां चोरी की थी।

आरोपी पहले भी जा चुके जेल

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र ने बताया कि आरोपी नीरज के खिलाफ गाड़ी चोरी के करीब 12 मामले दर्ज हैं। आरोपी नीरज गाड़ी चोरी के मामले में जेल रह चुका है। आरोपी राजीव उर्फ़ गोलू भी जिला पंचकूला के एक लूट मामले में अम्बाला जेल में रह चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *