
पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है।
इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है।
इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।