
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात हरियाणा के सिरसा में मिसाइल हमला हुआ। धमाका सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ।
घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें तेज रोशनी के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनी जा सकती है।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और दो अलग-अलग स्थानों से मिसाइल के टुकड़े बरामद कर अपने साथ ले गई।
सुरक्षा के लिहाज से सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में 10 और 11 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
इस हमले के बाद हरियाणा के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार शाम 7 बजे से अंबाला, पंचकूला और पानीपत में ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार एयरस्ट्राइक का अलर्ट जारी किया गया है।