
7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक की। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है, लेकिन टारगेट तक पहुंचने से पहले ही ज्यादातर नष्ट हो जा रहे हैं।
8 मई को ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमारे इंटीग्रेटेड काउंटर UAS GRID और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया।
भारत पर हवाई हमला करने वाले वेपन की निगरानी, उसको नष्ट करने के लिए कमांड और फिर हवाई हथियार का इस्तेमाल करना होता है। इसके लिए एक बड़ा इंटीग्रेटेड नेटवर्क है, जिसे भारत का इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) कहा जाता है।
इस नेटवर्क के कई हिस्से हैं, जैसे- रडार, दुश्मन के हथियारों के सिग्नल पकड़ने वाली इंटेलिजेंस डिवाइस, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर, दुश्मन के रेडियो सिग्नल जाम करने वाले जैमर, हाई एनर्जी लेजर सिस्टम, ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम।