
पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा के अंबाला में लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान पर हुए इस हमले के बाद अंबाला के लोग इसे करारा जवाब बता रहे हैं।
वहीं, मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर कहा है कि पीएम मोदी ने घटना के पहले दिन जो कहा था वो करके दिखाया है।
दरअसल, देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है।
पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर कर भारत ने अतातांकियों को शेल्टर देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
इस पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन से जो कहा था।
इस कार्यरतापूर्ण का जवाब देंगे वो दे दिया है। इस बार इन्हें ऐसा ठोक देंगे ये दोबारा हरकत नहीं करेंगे।