May 8, 2025
1000993229

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बिल्कुल सही नाम रखा गया, क्योंकि हमारी बेटियों और बहनों के सामने उनके पतियों की निर्मम हत्या की गई।

उनका धर्म पूछा गया, कलमा तक पढ़वाया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पहलगाम हमले में मरने वाले 26 लोगों के परिवारों सांत्वना मिलेगी।

वहीं मां आशा ने कहा- मैं बहुत ही खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला लिया है। इस बदले से पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि मिली है और उन्हें न्याय मिला है। बुआ माया ने कहा – यह आतंकियों के मुहं पर जोरदार तमाचा हैं।

उधर, विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल के पिता सुनील कुमार ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत विनय नरवाल की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। दोषियों को सरकार ने सजा दे दी है।

बता दें कि विनय नरवाल की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हमले में कुछ 26 लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *