
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी दोपहर में हरियाणा के करनाल पहुंचेंगे। यहां वे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलेंगे। नेवी लेफ्टिनेंट नरवाल की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
शादी के 7वें दिन ही आतंकियों ने पत्नी हिमांशी के सामने उन्हें 3 गोलियां मारी थी।
हालांकि लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी हिमांशी ही वह महिला थी, जिसने सबसे पहले खुलासा किया कि आतंकियों ने नाम पूछकर टूरिस्टों को गोली मारी। इस हमले में 26 टूरिस्टों की मौत हुई थी।
22 अप्रैल को हत्या के बाद 23 अप्रैल को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
इसके बाद 1 मई को उनके जन्मदिन को परिवार ने रक्तदान कैंप लगाकर बनाया। 4 मई को करनाल में उनकी रसम पगड़ी हुई थी।
वहीं हरियाणा सरकार ने लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार को 50 लाख की वित्तीय मदद और एक मेंबर को सरकारी नौकरी को भी कल कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दे दी।