May 6, 2025
8

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मॉडल टाऊन स्थित शिवाजी स्टेडियम मे सोमवार को सांय तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त डॉक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने कैबिनेट मंत्री का बुके देकर अभिनंदन किया व जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कैबिनेट मंत्री व प्रशासन के अधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में युवाओं को खो-खो खिलाड़ी मुकेश कुमारी ने खिलाडिय़ों को नशे से दूर होकर खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कबड्डी और खो-खो का मैच दिल खोल के देखा और खिलाडिय़ों से परिचय भी लिया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच है की देश का युवा स्वस्थ हो। वह उमंग व उत्साह के साथ खेलों में भाग ले, मेडल जीते और दुनिया में देश का नाम रोशन करे।
मनोहर लाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमें बहुत कुछ सिखाती है व आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। इस तरह की प्रतियोगिताओ लगातार होनी चाहिए।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेलों में जीत हार होती है लेकिन सीखने का भी अवसर मिलता है। टीम की भावना का जन्म होता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की वे खेलों में आगे बढ़े क्योंकि लगातार अभ्यास से जीवन सफल होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 130 ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की कबड्डी व खो खो टीम का पंजीकरण हुआ है। 16 टीम 11 तारीख को कर्ण स्टेडियम करनाल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच है। इसका आयोजन युवाओं को खेलों के साथ जोडऩे और उन्हें प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। प्रदेश में  वर्तमान में युवाओं को बिना खर्च बिना पर्ची की रोजगार दिया जा रहा है। पूरे हरियाणा में युवाओं को उनका हक मिला है। ऐसे बहुत से निर्णय सरकार ने लिए है जिनका युवाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को जन्मदिन कीशुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज, समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना, मेयर कोमल सैनी, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा और कवींद्र राणा,पूर्व मेयर अवनीत कौर, उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, एमडी शुगर मिल मनदीप, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, डीएसपी सतीश वत्स,जिला महामंत्री कृष्ण छोकर,रोशन लाल महला, पूर्व विधायक बरवाला जोगीराम,डीएसओ धीरेंद्र हुड्डा, बलजीत टूर्न, रविंदर सैनी, निगम पार्षद अशोक कटारिया, तरुण गांधी, महेश थिरेजा, नवीन भाटिया, चांद भाटिया, पंडित निर्मल शास्त्री, सतीश गौतम डाहर, सुरेश काबरा, वेद पाराशर, ईश राणा, कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व सोमवार को सुबह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए और पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *