May 6, 2025
abhay chautala inld

भाखड़ा नांगल डैम से पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा को पानी कम मिलने पर इनेलो आज (5 मई) को सड़कों पर उतरेगी।

इनेलो नेता पार्टी कार्यकर्ता और आमजन के साथ मिलकर प्रदेश के जिला स्तर पर सभी जिलों में 3 दिन रोष प्रदर्शन करेंगे।

इसके लिए पार्टी संगठन ने हर जिले में कमेटी बना दी है, जिसकी अगुआई में प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके तहत सिरसा में सोमवार को लघु सचिवालय परिसार के बाहर इनेलो कार्यकर्ता पानी की मांग को लेकर 1 दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे।

इसके बाद मांगों को लेकर इनेलो द्वारा डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा। सोमवार सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन करेंगे है।

पार्टी के जिला प्रधान जसबीर सिंह उर्फ जस्सा ने बताया कि इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि समय पर पहुंच सकें।

यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन होगा। अगर सरकार ने फिर भी ठोस कदम नहीं उठाया तो इनेलो आगामी फैसला लेगी।

वहीं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने पहले ही भाखड़ा से पानी मिलने पर एसवाइएल जैसा बड़ा आंदोलन करने और पंजाब के हरियाणा के अंदर से होकर जाने वाले रास्तों को बंद करने की चेतावनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *