May 1, 2025
WhatsApp Image 2025-04-30 at 9.02.00 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को करनाल के डीसी उत्तम सिंह रात्रि ठहराव के लिए डबरी गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने गांववासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर निवारण किया। इसके साथ-साथ उन्होंने गांव का दौरा भी किया और जिन समस्याओं को मौके पर पाया, उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी गंगाराम पूनिया भी उनके साथ मौजूद रहे।
डीसी उत्तम सिंह के समक्ष गांववासियों ने डबरी गांव में नहर के पुल पर बने घाट से जुड़ी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि इस घाट पर कुछ लोग आकर हुड़दंगबाजी करते हैं, ऐसे में घाट पर वर्टिकल दीवार बनाई जाए। इस पर डीसी उत्तम सिंह ने तत्काल सिंचाई विभाग को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गांव वासी अपनी डिमांड लिखकर विभाग में दे दे, तत्काल उस पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त डीसी उत्तम सिंह ने एसपी गंगाराम पूनिया को कहा कि इस जगह पर पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह के लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
गांव की लाइब्रेरी को मिलेंगी किताबें
डीसी उत्तम सिंह ने गांव का दौरा किया तो उन्होंने लाइब्रेरी का अवलोकन किया। उन्होंने लाइब्रेरी में नई किताबें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ताकि बच्चे अधिक से अधिक किताबों का लाभ उठा सकें। डीसी के समक्ष गांव की सेल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाओं ने बैठक करने के लिए एक भवन उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस पर उन्होंने सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पानी की पाइप लाइन को बदलने की मांग
गांव वासियों ने डीसी के समक्ष गांव की पाइप लाइन बदले की मांग रखी। इस पर डीसी उत्तम सिंह ने सीईओ जिला परिषद को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ गांव में देवी अहिल्याबाई हॉल के निर्माण, स्टेडियम बनाने की मांग भी रखी गई। इस पर उन्होंने फिजिबिलिटी चैक करवा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मौके पर बने राशन कार्ड, आधार कार्ड
रात्रि ठहराव के दौरान विभिन्न विभागों की टीम गांव डबरी में पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति का बीपीएल कार्ड मौके पर बनाया गया। इसके साथ-साथ एक व्यक्ति का एएवाई (गुलाबी कार्ड) बनाया गया। एक महिला ने पेंशन से जुड़ी समस्या को रखा, क्रीड की टीम ने मौके पर उसके रिकॉर्ड को चैक किया और उसके जन्म प्रमाण पत्र की त्रुटि को ठीक करने के लिए कहा, ताकि जल्द से जल्द पेंशन बन सके। गांव की निवासी सीमा देवी ने आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया, उनका आधार कार्ड आवेदन लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *