करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव के 5 वर्षीय जश की हत्या मामले में करनाल बार के वकील इकट्ठा हुए। उन्होंने प्रधान से अपील करते हुए कहा जश की मौत के मामले में डिफेंस में कोई भी वकील केस न लड़े। इस बारे में उन्होंने प्रदेश के वकीलों से भी केस न लेने की अपील की। साथ ही मामले को जल्द हल करने की बात कही। मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाना चाहिए। हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।
एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि सीएम सिटी करनाल के एडवोकेट साथियों ने इकट्ठे होकर एक फैसला लिया कि करनाल का कोई भी वकील जश के हत्यारे का केस नहीं लड़ेगा। प्रदेश के वकीलों से भी अपील करते हैं कि वो भी इस केस को लेने से मना करें। साथ ही इस मामले में जल्द निपटारा करना है।
एडवोकेट कविता ने बताया कि 4 साल के बच्चे के लिए यहां पर इकट्ठे हुए हैं। उसे मारा है, उसके हत्यारों को फांसी हो जानी चाहिए। ये हमारे समाज के लिए एक धब्बा बनकर रह गया। उस बच्चे ने अभी तक कुछ नहीं देखा था। उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी। इस पूरे मामले की सुनवाई एक महीने में कोर्ट को पूरी करके हत्यारोंे को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए।