April 22, 2025
gokul setia krishan midha

सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा अपनी ही कांग्रेस पार्टी से दर्द फूटने के अगले ही दिन तेवर बदले नजर आए।

उन्होंने अपनी गलती न मानते हुए पार्टी हाईकमान को ही नसीहत दे डाली। पता चलता है कि सेतिया की पार्टी के प्रति नाराजगी कम नहीं हो पाई है।

विधायक गोकुल सेतिया ने कांग्रेस पार्टी हाईकमान से नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जब तक हम अपनी बात नहीं रखेंगे तो कैसे ऊपर तक पहुंचेगी।

हमारी बात तभी पहुंचेगी ना, जब हमसे कोई विचार बुलाकर लेंगे। अब कुछ नेता ऐसे हैं, जो खुद ही लेफ्ट करने का काम कर रहे हैं, जिन्होंने हमें खराब करने का काम किया।

उन पर एक्शन किस प्रकार हो। मैंने पार्टी हाईकमान से बात की है। यह बात उन्होंने सिरसा में ही किसी कार्यक्रम में कही है।

गोकुल सेतिया ने सभी विधायकों के हाईकमान से मिलकर अपनी बात रखने की बात है, पर कहा कि यह पार्टी का हमारा मामला है।

यह अभी डिसक्लोज नहीं करूंगा। इस पर उनके समक्ष विचार रखना चाहूंगा। इसके लिए मैसेज किए हैं और संपर्क साधने का प्रयास भी किया है।

लेकिन अब तक उसमें कामयाब नहीं हो पाए। हम भी यह चीज सोचते हैं कि हमारी पार्टी का ग्राफ किस तरह से ऊपर जाएं, किस प्रकार से हमारी पार्टी मजबूत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *