
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन तथा कारागार मंत्री डा. अरविंद शर्मा का दिल्ली की तरफ जाते हुए कौहंड बस स्टैंड पर पूर्व संरपंच संजय की टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका आत्मीय के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश विकसित भारत की तरफ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में समान विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रदेश सरकार का समान विकास कर रही हैं। सभी तरफ खुशहाली नजर आती हैं। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि करनाल सहित पूरे प्रदेश में उन्हें आत्मीय प्यार मिलता है। इसके लिए वह लोगों के आभारी हें। उनके स्वागत के लिए आए लोगों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मनीरम प्रधान, तेजपाल,नंबरदार गढ़रिया समाज से सतबीर शर्मा, रामेश्वर शर्मा राजेंद्र पजापत, बलवान शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर डा. शर्मा ने सभी का कुशल क्षेम जाना।