
कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव को ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पद से हटा दिया है।
कैप्टन अजय यादव की जगह डॉ. अनिल जयहिंद को इस पद पर नियुक्त किया गया है। हाल ही में गुजरात में हुए अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की है। कैप्टन पिछले 3 साल, दो माह से इस पद पर थे।
पद से हटाने के बाद कैप्टन अजय यादव का गुस्सा फूटा है। उनका कहना है कि वह महाराष्ट्र के सोलापुर में थे।
यहां ओबीसी विभाग के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आए थे। इससे पहले अचानक से पद से हटा दिया। ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम छोड़ दिया है।
कैप्टन ने कहा कि उन्हें अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा ये साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ जहर घोल रहे थे।
कैप्टन ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए केसी वेणुगोपाल राय को जिम्मेदार ठहराया है।