November 21, 2024

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा शहर अव्वल स्थान पर आए, साफ, सुंदर व स्वच्छ बने इसके लिए नगर निगम शहरवासियों को जागरूक कर रहा है। विभिन्न तरीकों से शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कचरे से खाद बनाना सिखाया जा रहा है।

वहीं, जो लोग शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने खाद तैयार कर कचरे का निस्तारण करने वाले कई निजी होटल संचालकों व होम कंपोस्टिंग करने वाले शहरवासियों को स्वच्छ बिन देकर सम्मानित किया।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल के नेतृत्व में शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने बताया कि नगर निगम की टीम घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के प्रति जागरूक कर रही है।

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अधिक से अधिक लोगों का फीडबैक दर्ज किया जा रहा है। जो शहरवासी स्वच्छता में अपना योगदान दे रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। कचरे से खाद तैयार करने वालों को स्वच्छ बिन देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। निगम की टीम ने मॉडर्न कॉलोनी निवासी एवं सांझा रेडियो के निदेशक मनमोहन सिंह को होम कंपोस्टिंग के लिए स्वच्छ बिन दिया। उन्होंने अपने घर की छत पर ही गार्डन बनाया हुआ है। जहां वे खुद ही सब्जियां तैयार कर रहे है।

घर से निकलने वाले गीले कचरे व रसोई वेस्ट से वे घर पर ही खाद तैयार करते है और इसका इस्तेमाल अपने गार्डन में करते है। निगम की टीम ने उन्हें कचरे से खाद तैयार करने के लिए स्वच्छ बिन वितरित किया। इसके अलावा निगम ने दावत ए प्लाजा, शुभ रतन व अन्य होटलों में स्वच्छ बिन दिए गए। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना योगदान देने की अपील की। मौके पर मीनू चसवाल, गगनदीप, कविता, मनजीत, रोजी, सोनू, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *