
मेयर सुमन बहमनी ने शहरी क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण कर जिन गड्ढों को ठीक करने के निर्देश दिए थे, 24 घंटे के भीतर उन गड्ढों को अधिकारियों ने ठीक करा दिया। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि है वे कॉलोनी में भी क्षतिग्रस्त गलियों व नालियों की मरम्मत कराए। ताकि शहरवासियों की राह सुगम और आसान हो।
बता दें कि दो दिन पहले मेयर सुमन बहमनी ने जिमखाना क्लब रोड, रेलवे रोड, जगाधरी पांवटा साहिब रोड, जगाधरी-यमुनानगर मार्ग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिमखाना क्लब रोड पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा मिला। उन्होंने निगम एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन सुखविंद्र सिंह, जेई नरेश दहिया को मौके पर बुलाकर उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद निगम अधिकारियों ने जेसीबी के माध्यम से उस जगह को समतल किया और इंटरलॉकिंग टाइलों की मदद से क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराया। इसके अलावा अन्य गड्ढों की भी मरम्मत की गई। मेयर सुमन बहमनी ने निगम व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र की सभी सड़कों का जायजा लें।
जहां पर सड़क पर कोई गड्ढा नजर आए, उसे तुरंत ठीक कराए। ताकि इन गड्ढों की वजह से किसी को हादसे का शिकार न होने पड़े। मेयर सुमन बहमनी ने सभी पार्षदों से भी आह्वान किया कि वे अपने अपने वार्डाें का दौरा कर क्षतिग्रस्त सड़कों और गलियों की सूची दें, ताकि शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए।