April 3, 2025
nayab saini assembly

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के मामले में भिवानी में हरियाणवी सिंगर अमित रोहतकिया का ‘302’ गाना बीच में ही रुकवा दिया गया।

वह रविवार रात भिवानी में शो कर रहे थे। इससे पहले शनिवार रात गुरुग्राम में मासूम शर्मा को भी बैन किया गाना ‘एक खटोला जेल के भीतर…’ गाने से पुलिस ने रोका था। उनका माइक तक छीन लिया गया था।

अब CM नायब सिंह सैनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो गन कल्चर पर कानून लाएंगे। क्योंकि, गानों और फिल्मों से लोग प्रभावित होते हैं।

इससे पहले सरकार ने CM नायब सैनी के पब्लिसिटी OSD गजेंद्र फोगाट का चंडीगढ़ में सरकारी ऑफिस खाली करवा दिया। सिंगर मासूम शर्मा ने बिना नाम लिए गजेंद्र फोगाट को ही गाने बैन के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

उधर, गाने बैन करने को लेकर जेल व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌ढा के भी अलग-अलग बयान सामने आए हैं। इससे आने वाले दिनों में इस पूरे मामले पर बड़ी हलचल मच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *