
दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू होगा जो 28 मार्च तक चलेगा। पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी। भाजपा सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करने की तैयारी में है।
वहीं, आप ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने और भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति तैयार की है।
इसके अलावा बजट सत्र के दौरान तत्कालीन सरकार के कामकाज से जुड़ी कैग की कई रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी।
विधानसभा में सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
पिछले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने पर आप के 21 विधायकों को तीन दिन तक सदन से निलंबित कर दिया था और परिसर में भी नहीं घुसने दिया था।
इसका असर यह रहा था कि आप विधायकों ने सत्र के अंतिम दिन हंगामा करने की जगह भाजपा सरकार के तर्कों व निर्णयों का राजनीतिक तौर पर विरोध किया था।
बजट सत्र में भी आप के ऐसा ही कुछ करने की संभावना है। विपक्ष सरकार को घेरेगा और सत्ता पक्ष तत्कालीन सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति अपनाएगा।
लिहाजा, आप व भाजपा के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल सकते हैं।